मानवता की मिशाल
फतेहपुर शेखावाटी (सीकर राजस्थान) विधायक हाकम अली खान कायमखानी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। बीती रात वे चूरू में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दो बाइक सवार युवकों को सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा। इनमें से एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी।
हालात की गंभीरता को देखते हुए विधायक हाकम खान ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया और स्वयं दोनों घायलों को फतेहपुर के धानुका अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को सीकर रेफर किया गया। फिलहाल दोनों युवक खतरे से बाहर हैं।
विधायक हाकम अली खान के इस मानवीय कार्य की क्षेत्र में सराहना हो रही है, जिससे उन्होंने जनता के प्रति अपनी संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है।