logo

ग्राम पंढरी में विकास कार्यों के भूमि पूजन लोकार्पण संपन्न विधायक विजय चौरे ने किया लोकार्पण

ग्राम पंढरी में विकास कार्यों के भूमि पूजन लोकार्पण संपन्न

सौसर :- आज सौसर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंढरी में क्षेत्र के विजय चौरे द्वारा विधायक निधि से प्रदत्त लागत राशि 1 लाख रुपए से निर्मित शिवाजी महाराज स्मारक एवं शिव मंदिर पहाड़ी पर लागत राशि 50 हजार रूपए से निर्मित टीन शेड निर्माण कार्य एवं पूर्व सांसद नकुल नाथ द्वारा सांसद निधि से प्रदत्त लागत राशि 2 लाख रुपए से निर्मित माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया तथा रेनू शिव सालोटकर की जनपद निधि से पेयजल टंकी निर्माण कार्य हेतु प्रदत्त लागत राशि 1 लाख 10 हजार रुपए एवं महिलाओं हेतु शौचालय निर्माण कार्य लागत राशि 1 लाख 10 हज़ार रुपए तथा लागत राशि 1 लाख 40 हजार रुपए से निर्माण होने वाले मोक्षधाम के बाउंड्री वॉल हेतु विधिवत पूजन-अर्चन कर भूमि पूजन किया

इस अवसर पर विधायक विजय चौरे,डॉ राजेंद्र येमदे,बलीराम सालोटकर,राजू चौधरी,कैलाश चौधरी जी,शिव सालोटकर,मीराबाई शामराव सालोटकर,लैलेश निकम ,दर्जन महाजन, शेरसिंह पाटिल तोमर ,हरिराम नखाते ,शामराव सालोटकर ,रामकृष्ण गावंडे, भास्कर पाटील,श्यामबाबू शिंदे,रितिक सालोटकर,प्रमोद सालोटकर, ओमप्रकाश कुमरे ,धनराज मरावी, सुभद्रा बाई गहलोत,वंदना बाई कोसरे एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

36
6833 views