भगदड़ में 15 लोगो की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 15फरवरी रात 12बजे भीड़ अधिक होने के कारण प्लेटफार्म 14एवं15 में भगदड़ मची जिससे 15 लोगो की मौत हो गई। इनमे 11महिलाऐ 1षुरूष तथा 3 बच्चे थे।10लोग घायल हुए जिसे इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया। सभी लोग प्रयागराज कुम्भ मेला जाने वाले थे लेकिन दो ट्रेन रद्द होने के कारण प्लेटफार्म में अफरातफरी मच गया तथा भगदड़ हुई।