कल्याण के संतोष डांस पर छप्पा
आज देर रात करीब 12 बज कर 15 मिनट पर कल्याण के संतोष ऑर्केस्ट्रा बार पर पुलिस की तरफ से रेड की गई, वहां पर कई लड़कियां पायी गयी जो अवैध रूप से वहां थी।।।।ज्ञात हो कि इस होटल से पहले भी तोड़क कार्यवाही की गई है, इस होटल में कई गुप्त रूम है जहां गलत काम होते है, कई complaint के बाद आज डीसीपी की तरफ से यह कार्यवाही तारीफ के काबिल है,,
इनकी एक होटल शैलरजा भी है जहां वैश्यवित्ति का कारोबार खुले आम होता है