
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलनों की तिथियां प्रस्तावित
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में आयोजित होने वाले सामूहिक सम्मेलनों के लिये प्रस्तावित तिथियों का निर्धारण निकायवार किया गया है, जिसके अनुसार विकासखंड अमरवाड़ा की जनपद पंचायत व नगरपरिषद अमरवाड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन 04 मार्च 2025, विकासखंड बिछुआ की जनपद पंचायत व नगरपरिषद बिछुआ व विकासखंड हर्रई की जनपद पंचायत व नगरपरिषद हर्रई में 05 मार्च 2025, विकासखंड मोहखेड़ की जनपद पंचायत मोहखेड़ में 06 मार्च 2025, विकासखंड जुन्नारदेव की जनपद पंचायत जुन्नारदेव, नगरपालिका जुन्नारदेव व नगरपरिषद दमुआ एवं विकासखंड परासिया की जनपद पंचायत परासिया, नगरपालिका डोंगर परासिया, नगरपरिषद बड़कुही, नगरपरिषद चांदामेटा बुटरिया व नगरपरिषद न्यूटनचिखली में 07 मार्च 2025, विकासखंड तामिया की जनपद पंचायत तामिया में 13 मार्च 2025, विकासखंड चौरई की जनपद पंचायत चौरई, नगरपरिषद चांद व नगरपरिषद चौरई में 14 अप्रैल 2025 और विकासखंड छिंदवाड़ा की जनपद पंचायत व नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा में 30 अप्रैल 2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन होना प्रस्तावित है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार सामूहिक विवाह सम्मेलन के संबंध में आयुक्त नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं सभी नगरपालिका/नगरपरिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाकर नियत तिथि पर लक्ष्य के अनुसार जोड़ों को सम्मिलित कराते हुये सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।