logo

तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री योगेन्द्र प्रसाद से किया मुलाकात :

शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी से तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने उनके मुरुबंदा स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने टी.वी.एन.एल में प्रस्तावित 2×660=1320MW परियोजना का विस्तारीकरण करने हेतु बजट आवंटित करने के संबंध में माननीय मंत्री जी ज्ञापन सौंपा। मौके पर मंत्री जी ने उनकी इस मांग पर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। टी.वी.एन.एल में प्रस्तावित परियोजना बिजली उत्पादन के क्षेत्र महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। साथ ही इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। मौके पर तेनुघाट विद्युत मंदिर यूनियन के महामंत्री श्री बबुली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, गुरु लाल मांझी, बबलू हेंब्रम, अंजन हेंब्रम, सतीश चंद्र मुर्मू, मेघराज मुर्मू, कमल बेसरा, आदि उपस्थित थे।

89
21262 views