logo

गोंडा की रहने वाली प्रिया कुमारी की कहानी

गोंडा की रहने वाली प्रिया कुमारी... शादी टिंकू यादव से हुई.. टिंकू यादव पिज्जा डिलीवरी बॉय है... शादी के बाद प्रिया पढ़ना चाहती थी तो टिंकू ने 2.5 लाख लोन लेकर प्रिया को नर्सिंग के लिए शकुंतला नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया ये सोचकर कि कुछ पैसे लगते हैं तो लगने दो, लेकिन भविष्य तो कुछ सुधर जाएगा..!
एडमिशन के बाद प्रिया अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के प्रेम में पड़ गई... और जैसे ही एएनएम का कोर्स खत्म हुआ, प्रिया दिलखुश के साथ भाग गई और शादी कर ली। शादी के फोटोज़ सोशल मीडिया पर डाली तब टिंकू को इसके बारे में पता चला... लेकिन टिंकू अभी भी लोन की किश्तें चुका रहा है।

मतलब कितनी बार समझाना पड़ेगा कि

बेटी पढ़ाओ बीवी नही पढ़ाओ

12
646 views