
*सांगली के युवाओं ने की त्रिदिवसीय गिरिराज सेवा*
शत्रुंजय महातीर्थ की पावन धरा पर आणंदजी कल्याणजी पेढी के तत्वाधान में प्रार्थना युवक मंडल भावनगर द्वारा संचालित गिरिराज सेवा करण तत्पर सेवा के अंतर्गत सांगली की गिरी सेवा टीम को तीन दिवसीय तारीख 13 से 15 फरवरी तक सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसमें सांगली से 43 युवको ने भाग लिया और तलेटी, हनुमान धारा, नवटुंक, दादा की टुंक में सभी जगह सेवा ,पूजा, दर्शन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया ।सांगली गिरी सेवा टीम की सेवा का यह चतुर्थ वर्ष है और सेवा में प्रतिवर्ष टीम के सदस्य आने की भावना रखते हैं परम सौभाग्य हैं कि दादा हमें सेवा का मौका देते हैं और हमें इस बार सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, टीम के सदस्य हनुमान धारा से भक्तजनो को नव टुंक जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या मे प्रेरित करते है और परमात्मा की ज्यादा से ज्यादा पूजा करने के लिए लोगों को प्रेरणा करते शाम को तलेटी पर दादा की भक्ति कर भक्ति में लीन होते हैं। यह जानकारी टीम लीडर महावीर भंसाली सांगली ने दी। जाते समय 16 फरवरी दभोई तीर्थ पर लोढण पार्श्वनाथ ,प्रगट प्रभावी पार्श्वनाथ भगवान की सेवा पूजा दर्शन कर सांगली पहुंचेंगे।