
भ्रष्टाचार पर नकेल कसने हेतु सीसीटीवी कैमरे आवश्यक : शंखधार
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष आदेश शंखधार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी मिलक सुनील कुमार को पत्र देकर मांग की है कि तहसील मिलक के प्रमुख कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे अति शीघ्र लगवाए जाएं जिससे कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सके। आदेश शंखधार ने बताया कि तहसील में खुलेआम आम जनता से अवैध वसूली की जा रही है तथा स्थानीय लोगों द्वारा तहसील के प्रमुख कार्यालयों में अपना कब्ज़ा जमा लिया है उन्हीं के द्वारा अवैध वसूली को अंजाम दिया जाता है। तारीख़ देने के नाम पर दोनों ही न्यायालयों में खुलेआम अवैध वसूली, खतौनी कक्ष में पन्द्रह के स्थान पर बीस रुपए, बारिसान दर्ज़ करने में अवैध वसूली, खसरा बनाने में अवैध वसूली तथा अन्य कार्यों को कराने में स्थानीय लोगों की दबंगई चर्म पर है। दस से अधिक अवैध प्राईवेट कर्मचारियों ने सरकारी कार्यालयों को कमाई का अड्डा बना लिया है। पत्र में मांग की गई है कि प्रमुख कार्यालयों में अति शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं जिससे कि आम जनता का शोषण होने से बचाया जा सके।