logo

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनवल निवासी रामसवारे ने स्थानीय थाना पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर सर फोड़ने का आरोप लगाया है ।साथ ही थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई

सिंदुरिया,महाराजगंज । सिंदुरिया थान क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा सोनवल निवासी रामसवारे ने थानाध्यक्ष सिंदुरिया को अपने दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि वह गरीब परिवार से है। जो टैंपो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण का कार्य करते है। 15 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर करीब 1.20बजे अपने टैंपो से 3 सवारी जो सोनवल से लेकर आरहे थे जो सिंदुरिया चौराहा से पहले उतार रहा था। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी ने हम प्रार्थी को मां-बहन की भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए लात घुसों से मारने पीटने लगे। साथ ही हमको धक्का देकर गिरा दिया। जिसके कारण मेरा सर फूट गया। मेरे द्वारा काफी गिड़गिड़ाने के बाद और आसपास के लोगों के मदद से जान बची। साथ ही उक्त पुलिसकर्मी ने जाते जाते हमको धमकी दिया कि कही पर मेरा शिकायत किया तो फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेजवा देंगे। इस सम्बंध में सदर सीओ आभा सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराकर उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ उचित कारवाई किया जायेगा।

0
1607 views