कोटा दक्षिण वाले नंबर 7 में वार्ड पार्षद सोनू भील द्वारा लगाई गई रोड लाइटे।
आज दिनांक 15 /02/2025 को वार्ड नंबर 7 में नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा एक वर्ष के बाद केवल 10 एलईडी लाइट दी गई। जिसको वार्ड पार्षद सोनू भील ने जहां पर चोरीयां होने की सम्भावना थी।ओर जहां पर असामाजिक तत्व बैठते थे।वहां पर एल ईडी लाईटें लगाई गई। अब वहां पर असामाजिक तत्व नहीं बैठ पाएंगे। और जहां पर अंधेरा होता था। वहां पर 10 लाइट लगवा कर वार्ड को रोशनी से जगमगायेगा।ओर क्षेत्रफल बड़ा होने से यहां पर बहुत से क्षेत्र मे लाइट लगवाना बाकी है।ओर लाइटों की आवश्यकता है। यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही एलइडी लाइट उपलब्ध करवा दी। जाये तो जहां पर आवश्यकता है। वहां पर एलइडी लाईट लगवाई जा सके।।
कोटा दक्षिण वार्ड नंबर 7 में वार्ड पार्षद सोनू भील द्वारा संपूर्ण वार्ड 7 में सीसी रोड वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए। वार्ड नंबर 7 का विकास भी नैतिकता के साथ करवाया। ऐसे पार्षदों को निगम द्वारा समर्थन देना आवश्यक है।।