logo

पढ़ुआ पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, करीब 15 लाख कीमत के 49 मोबाइल बरामद, चार चोर गिरफ्तार

पढ़ुआ पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 49 मोबाइल बरामद, चार चोर गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी पढुआ निराला तिवारी व उनकी टीम ने अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिक सहित कुल चार चोर गिरफ्तार कर लिए। जिनके कब्जे से करीब 15 लख रुपए कीमत के 49 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर गौतम महतो पुत्र कुलेश महतो निवासी ग्राम बाबू पर थाना तीन पहाड़, धर्मेंद्र कुमार पुत्र बिहारी मंडल निवासी पंचायत भवन थाना तीन पहाड़ , शिवसागर पुत्र अमृत महतो निवासी बाबूपुर थाना तीन पहाड़ ,जय कुमार पुत्र वीरू महतो निवासी ग्राम बाबूपुर थाना तीन पहाड़ जनपद साहिबगंज (झारखंड ) ने जनपद लखीमपुर खीरी के कई शहर काशन में साप्ताहिक बाजारों से मोबाइल फोन चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधि कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

29
1401 views