logo

कब सुधरेगा पूर्णिया बस स्टैंड की स्थिति?

पूर्णियां,बिहार -
बिहार का चौथा सबसे बड़ा और भारत का सबसे पुराना जिला साथ ही स्मार्ट सिटी कहा जानें वाला पूर्णिया का बस स्टैंड की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही हैं। शहर के बीचों बीच बना होने के कारण शहर में हमेशा जाम लगा रहता है। बस स्टैंड में ना तो उचित पीने का पानी की व्यवस्था है और ना ही समुचित शौचालय का । यात्री के बैठने या आराम करने के लिए भी उचित व्यवस्था नही है। ना तो कही पर यात्री शेड बना हुआ है ।
स्टैंड में दाखिल होंगे तो दाहिने बगल से गंदा नाला बहते रहता है जिसका गंदा पानी बरसात में पूरे स्टैंड में फैल जाता हैं। बरसात के समय में तो पूरा स्टैंड तालाब का रूप ले लेता है । स्मार्ट सिटी कहा जाने वाला पूर्णिया बस स्टैंड से भारत के हर बड़े शहर और अलग अलग राज्य के डेली बस खुलती है ।
यहां से बंगाल , झारखंड ,असम , उत्तरप्रदेश के डेली बस सर्विस है । लेकीन बस स्टैंड की हालात के कारण यहां से यात्रा करने वाले यात्री खास करके महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती हैं। वर्तमान के
माननीय सांसद पप्पू यादव का भी ध्यान शायद इस तरफ नए है । वो तो पूर्णिया छोड़ दूसरे राज्य में घूमते रहते हैं । अपने जिला का समस्या उनके नजर में नदारद है

0
0 views