स्पीड ब्रेकर एवं संकेत बोर्ड नही होने की वजह से हादसे की आंशका
सांचौर पहाडपुरा सरकारी स्कूल के सामने ओवर स्पीड बाईक चला कर एक पाच साल की मासुम बच्ची कौ टकर मार कर घायल कर दिया स्कूल टाइम था स्कूल आने वालें सैकड़ों बच्चों का कोई ध्यान नहीं रखा गया आये दिन यह हादसा हो रहा है तो वैसे फौजी रोड होने की वजह से गोलाई ज्यादा होने से हर समय पर रहता है हादसे का खतरा