logo

बालाघाट कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के नाम ज्ञापन ,लामबंद हुए सचिव और रोजगार सहायक संगठन,नही करेंगे फार्मर आईडी और चेक पोस्ट पर ड्यूटी का कार्य -


17 से 19 फरवरी तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे सचिव और रोजगार सहायक

बालाघाट( मध्य प्रदेश) -खैरलांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक इन दिनों प्रशासन के दो आदेश से काफी खफा नजर आ रहे है। इसके संबंध में दोनों संगठन द्वारा शुक्रवार 14/02/25 को संयुक्त रूप से जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से जिला कलेक्टर,जिला पंचायत सीईओ और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम ज्ञापन सौंप कर हो रही समस्याओं और मांगो से अवगत कराते हुए हड़ताल की चेतावनी दी गई है। जिसके अंतर्गत उनको राजस्व विभाग का कार्य फार्मर आईडी बनाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा काफी दबाव डाला जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत खैरी के रोजगार सहायक और सचिव की ड्यूटी मंडी नाके पर धान के वाहनो की जांच करने हेतु लगाई गई है जिससे ग्राम खैरी के सरपंच और जनता काफी परेशान है। क्योंकि उनके पंचायत संबंधित कार्य बिल्कुल भी नही हो पा रहे है। ऐसे में ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा तहसीलदार को विगत दिनों आवेदन देकर ग्राम पंचायत के कार्य बाधित होने और जनता को हो रही समस्याओं से अवगत कराया गया था और मांग की गई थी कि सचिव और रोजगार सहायक की ड्यूटी नाके पर नही लगाई जाए। उस आवेदन पर तहसीलदार द्वारा गंभीरता से ध्यान नही देते हुए रोजगार सहायक को ही मोबाईल फोन पर धमकाया गया कि आप अपना कार्य करो,सरपंच को भेजकर राजनीती मत करवाओ,भविष्य में तुमको और सरपंच को ही दिक्कत होगी आदेश कलेक्टर साहब के है आदि बातें कहकर धमकाने का आरोप है। हालंकि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत किसी को नही की गई और नही सरपंच द्वारा तहसीलदार की शिकायत किसी को की गई है। फिलहाल वर्तमान में दोनों ही कर्मचारियों की ड्यूटी मंडी नाके पर आगमी आदेश तक लगवाई जा रही है लेकिन अन्य विभागीय अमला इस दौरान नदारत रहता है। जिससे सचिव और रोजगार सहायक को यह ड्यूटी सुरक्षा की लिहाज से काफी जोखिम भरी प्रतीत हो रही है।

अक्टूबर में प्रशासन को दी गई थी सूचना

इस संबंध में मध्यप्रदेश पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र बागड़े, युगल किशोर लिल्हारे ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन द्वारा सचिव और रोजगार सहायको से अन्य विभागो के कार्य असंवैधानिक रूप से दवाब देकर कराए जा रहे है। पूर्व में 18/10/24 को संयुक्त मोर्चा संगठन द्वारा ज्ञापन के माध्यम अवगत कराए जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं को आज तक गंभीरता से नही लिया गया। ऐसे में सचिव और रोजगार सहायक अपने विभाग का कार्य करे या फिर अन्य विभाग का कार्य करें। क्योंकि उनके कार्य भी टास्क के कारण समय सीमा में करना होता है। नही किए तो वेतन कटौती, सेवा समाप्ति का नोटिस देकर मानसिक रूप से परेशान किया जाता है इसे बन्द किया जाए,रविवार के दिन कार्य नहीं लेने आदि की मांग की गई थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उनकी इन मांगों को गंभीरता से नही लिया गया परिणाम स्वरूप आज सचिव और ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए हैं।

यह है तीन प्रमुख मांगे

ज्ञापन के माध्यम से जो मांगे की गई है उनमें वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सीईओ के माध्यम से 10 व 12 फरवरी 2025 से आभियान चलाकर प्रति दिन हर दो दो घंटे में कितनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी, एमपी भूलेख खसरा, ई केव्हायसी के कार्य किए गए है कि जबरदस्ती प्रगति मांगकर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत खैरी जनपद पंचायत खैरलांजी के सचिव और रोजगार सहायक की आठ आठ घंटे की ड्यूटी खैरी नाके पर लगाई गई है उससे इन्हें मुक्त किया जाए। जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत तिवड़ीकला के सचिव और रोजगार सहायक को प्रधान मंत्री आवास प्लस सर्वे के दौरान झूठी शिकायत कर डराने धमकाने वाले हितग्राही के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। संगठन की मांग है कि राजस्व विभाग के उक्त आदेश निर्देश जो कार्य करवाने हेतु है को तत्काल निरस्त किया जावे। अन्यथा सभी जनपद पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक दिनांक 17/02/25 से 19/02/25 तक सामुहिक अवकाश पर एवं दिनांक 20/02/2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्य प्रभावित होंगे इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जनपद पंचायत एवं जिला प्रशासन की होंगी।


इनका कहना है

मेरे द्वारा रोजगार सहायक को किसी तरह से धमकाया नही गया। उनको कलेक्टर के आदेश का पालन हो इस बात के बारे में कहा गया था। उन्होंने क्या आरोप लगाए है वह इसके बारे में कुछ नही कहना चाहती।

छवि पंत तहसीलदार खैरलांजी।

73
4624 views