गुरुकुल विद्या निकेतन हाईस्कूल रामाकोना में मनाया मातृ-पितृ पूज्य दिवस पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को संस्कार देना हमारा उद्देश्य:---- सदाशिव खंडाईत
गुरुकुल विद्या निकेतन हाईस्कूल रामाकोना में मनाया मातृ-पितृ पूज्य दिवसपढ़ाई के साथ साथ छात्रों को संस्कार देना हमारा उद्देश्य:---- सदाशिव खंडाईतरामाकोना:- ग्राम रामाकोना के वार्ड नम्बर 17 दुर्गा कॉलोनी में स्थित स्वर्गीय रामभाऊ जी खंडाईत शिक्षण समिति रामाकोना द्वारा संचालित गुरुकुल विद्या निकेतन हाईस्कूल रामाकोना में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी मातृ-पितृ पूजन करते हुए मातृ-पितृ पूज्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने शाला परिसर मे अपने अपने माता पिता का पूजन एवं आरती कर आशीर्वाद लिया. गुरुकुल विद्या निकेतन स्कूल रामाकोना के संचालक सदाशिव खंडाईत के मुख्यातिथ्य में तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी खंडाईत की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर शाला के शिक्षिका वेदिका चौधरी एवं कीर्ति खंडाईत द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। संस्था के संचालक सदाशिव खंडाईत ने अपने उदबोधन में बताया कि आज का दिन सभी पालको के लिए तथा छात्र-छात्राओ के लिए खुशी का दिन है कि जिला कलेक्टर कार्यालय के निर्देश पर मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाने के सभी संस्थाओं को निर्देश दिये गए।इसलिये आज हमारी संस्था में भी इसका आयोजन बड़े स्तर पर किया गया, इसके पीछे का उद्देश्य केवल इतना है कि अपने अपने बच्चों को माता-पिता के प्रति आदर, सम्मान हो इसीलिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए साथ ही उपस्थित सभी पालको को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके पश्यात विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने अपने माता-पिता का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया, मातृपितृ पूज्य दिवस के इस दिन पालको ने भी अपनी बात रखते हुए शाला की तारीफ की एवं शाला परिवार के प्रति हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण लक्ष्मी खंडाईत तथा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सचिन बाविस्टाले द्वारा किया गया। इस अवसर सभी शिक्षक शिक्षिकाये पालकगण एवं छात्र-छात्राये उपस्थित थे।