महाकुंभ में महा रिकॉर्ड, 50 करोड़ के पार
दुनिया का पहला आयोजन ऐसा है, महाकुंभ
में 50 करोड़ से अधिक लोग सहभागी बने.
मानव इतिहास के किसी आयोजन में इतनी
बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण
नहीं हैं. चीन और भारत की आबादी को छोड़ दें
तो महाकुंभ में शामिल उतने लोग हुए, जितनी
दुनिया के बड़े देशों की जनसंख्या तक नहीं है.
जितनी अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील,
पाकिस्तान व बांग्लादेश की जनसंख्या से
अधिक लोगों ने लगाई त्रिवेणी संगम में सनातन
आस्था की डुबकी. महाकुंभ के समापन से
12 दिन पहले ही तीर्थयात्रियों की संख्या ने
कीर्तिमान रचा.
'