logo

अवैध तरीके से बालू निकालने वालो की अब खैर नही

नहर से बालू निकालने  वालो की अब खैर नही ,  मुख्य अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया  निर्देश 
डेहरी (सदर)  आरा मुख्य नहर से अवैध तरीके से बालू निकालने वालो की अब खैर नही
. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश सिंह  ने  नहर से चोरी छिपे बालू निकाले जा  रहे मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने विभाग के संबंधित अधिकारियों को  प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले मे संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि  चेतावनी के बाद भी नही मानते है तो प्राथमिकी दर्ज कराये .गौरतलब हो कि नहर का  पानी बंद होते ही आये दिन नहर के बालू पर   बालू माफियाओं की नजर टिकी रहती है. जो मुख्य नहर के दर्जनों जगहो पर दिन रात दर्जनों ट्रेक्टर खडा कर अंधाधुंध मजदूरों से बालू की लोडिंग कराते है. जो गुप्त जगह पर जमा कर महंगे दामो पर बेचते है. हालांकि देश मे फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी जगहो पर लाक डाउन है. बिना जरूरी कार्य के घर से निकलने पर भी पाबंदी है.इसके बावजूद बालू माफिया पुलिस प्रशासन की आंखो मे धुल झोक कर रात दिन नहर से बालू निकासी कर रहे है. नहर मे तो कई जगहो पर बालू निकासी कर पांच से छह फिट गढ्ढा भी कर दिये है.हालांकि कि एक दो दिन से पुलिस प्रशासन के सख्ती के कारण नहर से बालू निकालने का कार्य थोडा कम  हुआ है.

144
14760 views