logo

मधेपुरा नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर। वार्ड पार्षद सहित मुख्य पार्षद ने लगाया आरोप।

मधेपुरा, बिहार :मधेपुरा नगर परिषद के मुख्य पार्षद और उनके साथ कई वार्ड पार्षद ने मिलकर मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालिका अधिकारी तान्या कुमारी पर एक गंभीर आरोप लगाया है कि शहर में लगे 16 शीतल जल पेय यानी प्याऊ के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है। मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद ने इस गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में कहा है कि प्याऊ में लगे जिस वाटर टैंक का MRP लगभग -20000/- है उसको नगर परिषद के अधिकारी ने 1,85000/- में खरीदा है , जिस प्यूरीफायर वाटर कूलर का दाम 76000/-
है उसे नगर परिषद के अधिकारी ने 3,50,000/- में खरीदा है। इस तरह के तमाम चीजों की खरीदारी पर नगर परिषद के कार्यपालिका अधिकारी तान्या कुमारी के ऊपर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है । बंकी तो सब जांच का विषय है ।

66
12252 views