logo

साइबर क्राइम में फंसा युवक

मामला जिला बदायूं थाना कुमार गांव का है युवक साइबर क्राइम हजारों की धोखाधड़ी ग्राम हरी नगला बावत थाना कुमार गांव बदायूं का मामला सामने आया है की छत्रपाल सन ऑफ परसोत्तम ग्राम हरी नगला का रहने वाला है व्यक्ति अपने मेहनत मजदूरी करने रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड गया था जो की 10 2.2.2025 को एक नंबर से कॉल आता जो मोबाइल नंबर है 9258030558 कि हर्ष हर्ष साईं बोल रहा हूं मैं आपकी मदद करना चाहता हूं तो पीड़ित ने कहा मैं तो आपको जानता ही नहीं हूं तो उसने बोला कि आप गरीब हो इसलिए मैं आपकी मदद करना चाहता हूं तो प्रार्थी ने कहा कि ठीक है भाई बताओ तो उसने कहा कि मैं आप अपना खाता संख्या भेजो मैं आपको कुछ पैसे भेज देता हूं प्रार्थी लालच में आ गया और उसने खाता संख्या भेज दिया उसके बाद वह वीडियो कॉल पर बात करने के लिए बोला तो प्रार्थी ने वीडियो कॉल पर बात की बात करने के बाद उसने तीन ट्रांजैक्शन करवाया जिसमें 2150 रुपए की एक टेंशन कार्रवाई 599 की एक ट्रांजैक्शन करवाई और ₹500 की एक ट्रांजैक्शन करवाई और अब वह व्यक्ति धमकी दे रहा है कि अगर आपने 4150 और नहीं डाले तो वह मैं आपको जान से मार दूंगा कर देगा अतः प्रार्थी परेशान है और वह सदमे में है

25
1310 views