logo

सिरोंज पत्रकार महासंघ व जम्प ने किया कलेक्टर का सम्मान

पत्रकारो गणों से समय समय पर जो जानकारिया मिलती रहती है उससे हमें कार्यवाही करने में सहायत होती है - कलेक्टर रौशन सिंह
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों से किए सवाल - बच्चों के जवाबो को सुनकर कलेक्टर हुए अभिभूत

सिरोंज। जिला कलेक्टर रौशन सिंह के सिरोंज आगमन पर लोक निर्माण के रेस्ट हाऊस में सिरोंज पत्रकार महासंघ एंव जम्प ने कलेक्टर रौशन सिंह का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया। उक्त सम्मान पत्रकार महासंघ द्वारा इसलिए किया कि विदिशा जिले के रौशन सिंह ऐसे पहले कलेक्टर है जिन्होने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरो पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसलिए पत्रकार महासंघ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने कहा कि यह एक ऐसा पहला मौका है कि विदिशा जिले के कलेक्टर ने प्राथमिकता के तौर पर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारो को तत्काल निकारण एंव कार्यवाही के निर्देश अधिकारियो को दिए। इस पर कलेक्टर का आभार व्यक्त किया गया। तो वही जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी ने कहा कि कलेक्टर रौशन सिंह के समय में आम नागरिको को न्याय मिल रहा है। पत्रकार महासंघ के सरंक्षण नसीम खान ने कहा कि अब आवेदको को एक बार कलेक्टर को आवेदन देने के बाद दोबारा परेशान नही होना पडता। संरक्षण पत्रकार सलमान खान ने कहा कि दलगत राजनीति से उठकर कलेक्टर रौशन सिंह द्वारा कार्य किए जा रहें है। वही वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर ने कहा कि कलेक्टर रौशन सिंह के नेतृत्व में सिरोंज में सभी विभागो में अच्छे तरीके से कार्य किए जा रहें है। तो वही पत्रकार जफर उल्लाह खान एंव जुनैद अहमद ने कलेक्टर को कब्रिस्तानों में फैल रही गंदगी के बारे में अवगत कराया। पत्रकार कासिम खान और तबरेज आलम ने नगर पालिका में पिछले दिनो हुए ड्राइवर के हादसे को लेकर चर्चा की। तो वही वरिष्ठ पत्रकार रघुवीर प्रजापति ने शहर की समस्याओं को आवेदन दिया। इस अवसर पर बब्लू विश्वकर्मा,वकार आजम,नरेन्द्र बडसेना,शैलेन्द्र रजक,बब्लू यादव,दिनेश पंथी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर कलेक्टर रौशन सिंह ने पत्रकारो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगो से समस्याओ की जानकारी समय समय पर मिलती रहती है। मुझे आप हमेशा जानकारी देते रहें जिससे सही व्यक्तियो को न्याय मिल सके और दोषी व्यक्तियो पर कार्यवाही हो सके।

स्कूली बच्चों के जवाबो को सुनकर अभिभूत हुए कलेक्टर - शुक्रवार को विदिशा जिला कलेक्टर रौशन सिंह ने सिरोंज क्षेत्र के ग्राम देहरीपुरा,जैतपुर,रतरबर्री सहित अनेको ग्रामो का भ्रमण किया। तो वही ग्राम देहरीपुरा की आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और आंगनबाडी केन्द्र के माध्यम से प्रदाय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों की प्रारंभिक शैक्षणिक गुणवत्ता का बच्चों से संवाद कर जाना। वही स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी मूल भूत समस्याओं को जाना। साथ ही स्कूल और आंगनबाड़ी के संचालन व शासकीय अमले की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि माजिद खां ने ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य भवन के निर्माण की मांग रखी। तो वही ग्राम युसूफपुर की प्राथमिकता शाला में पढ़ने वाले बच्चे से जब चर्चा करना शुरू की और उनके प्रश्नों का जबाब बेहिचक सुन कर अभिभूत ही नहीं हुए बल्कि तालियां बजाकर हौसला अफजाई किया। जिसमें कक्षा दुसरी के छात्र लक्की ने पढ़ाई के साथ साथ सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का तत्काल जवाब देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। शासकीय प्राथमिक शाला युसूफ पुर की कन्या छात्राएं भी किसी से पीछे नहीं रही कलेक्टर ने अंग्रेजी भाषा की जांच पड़ताल के लिए बोर्ड पर क्या लिखा है कौन पढ़ कर सुनाएगा अविलंब कक्षा दुसरी की छात्रा पूनम ने फर्राटे से ब्लैक बोर्ड पर लिखा पूरे वाक्य को बेहिचक पढ़ कर सुनाया। इस मौके पर एसडीएम हर्षल चौधरी सहित अन्य विभागो के अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहें।

9
1347 views