logo

जिला कलक्टर ने विभिन्न राजकीय कार्यालयों, अस्पताल, मनरेगा एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची*

*सूरज पोसवाल

दौसा, 14 फरवरी। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को दौसा उपखण्ड के विभिन्न राजकीय कार्यालयों, अस्पताल, मनरेगा एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने भांकरी गांव पहुंचकर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां श्रमिकों को आवंटित कार्य, उपस्थिति एवं भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। ग्राम पंचायत कार्यालय में रिकॉर्ड का अवलोकन कर सरपंच जितेन्द्र कुमार के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों को देखा और लाभार्थियों से चर्चा की। उन्होंने यहां खेल मैदान और कचरा संग्रहण केन्द्र का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने भांडारेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं देवनारायण छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में आयुष्मान योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. अंजना भार्गव को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर, शौचालय एवं वार्डों का निरीक्षण कर साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र, प्रसूति वार्ड, दवा स्टॉक रूम एवं जांच केन्द्र का भी जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने दौसा में पंचायत समिति कार्यालय एवं कोतवाली थाने का निरीक्षण कर रिकॉर्ड का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूनिया, पुलिस उपाधीक्षक रवि शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी राजबाला, भांडारेज तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह आर्य, थानाधिकारी सतीश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।

0
359 views