logo

दूनी प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नत।

दूनी प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार जिला शिक्षा अधिकारी पद पर पदोन्नत। विभागीय पदोन्नति समिति की सूची आने पर विद्यालय में किया स्वागत सम्मान। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल कुम्हार का विद्यालय पदोन्नति समिति की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पद पर चयन हुआ है। चयन उपरांत विद्यालय आगमन पर श्री कुम्हार का विद्यालय स्टाफ,एसएमसी,एसडीएमसी एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा माला व साफा पहना व मुंह मीठा करा स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं दी गई। यहां उल्लेखनीय है कि श्री कुम्हार राज्यपाल और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक हैं जो पूरे राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के लिए जाने जाते हैं। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि फिलहाल नव चयनित इन 147 जिला शिक्षा अधिकारियों को यथास्थान जॉइनिंग के आदेश हुए हैं जिसके तहत सभी ने यथास्थान विद्यालय में ही ज्वाइन किया है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनुराधा कलवार,प्रशासनिक अधिकारी संजय भारद्वाज,प्राध्यापक रामलाल बैरवा,शांतिलाल शर्मा, शिवजी लाल जाट,लादू लाल मीणा राजेश कुमार,गिरधारी लाल, सीमा शेर,महावीर बडगूजर, कंप्यूटर अनुदेशक मुकेश गुर्जर,पूजा सेन,सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

2
32 views