
भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर के तत्वावधान में मानक लेखन प्रतियोगिता संपन्न
आज रायपुर कस्बे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर जिला झालावाड़ में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर के तत्वावधान में मानक गतिविधि के अंतर्गत मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मानक क्लब की 34 विद्यार्थियों ने सहभागिता की तथा विद्यालय की मनीषा कंवर झाला- कोमल दांगी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर कविता दांगी-सुहाना सेन, तृतीय स्थान पर राजनंदिनी-सोनाकंवर एवं चतुर्थ स्थान पर राधा दांगी-साक्षी राणा रही। विजेताओं को स्कूल बैग ,स्कूल टिफिन,पानी बोतल एवं बाक्स देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर मानक क्लब के आरपी श्री रामनिवास मीणा ने भी मानक क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं उपभोक्ता जागरूकता में मानक ब्यूरो की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता श्री आत्माराम गुर्जर ने चारों विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की एवं महेंद्र नागर , अर्जुन सिंह लोधा एवं आशीष हाडा ने गतिविधि संपन्न करवाने में अपनी महती भूमिका का निर्वाह किया। कार्यक्रम के अंत में सभी संभागियो को अल्पाहार करवाया गया।अंत में मानक क्लब मैंटर मुकेश कुमार सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम मनाया गया तथा सभी बालिकाओं को इसके बारे में समझाया गया तत्पश्चात मतदाता शपथ दिलवाई गई और कार्यक्रम का समापन हुआ।