logo

नोएडा में साइबर ठगों का गिरोह गिरफ्तार, लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी

यूपी के नोएडा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मोहन सिंह उर्फ रॉकी, अरमान और संयम जैन के रूप में हुई है. इन्हें नोएडा के सेक्टर 45 स्थित एक होटल से पकड़ा गया है. आरोपियों ने अपने शिकारों को डिजिटल अरेस्ट कर उन्हें पैसे जमा करने के लिए मजबूर किया था.
साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के मामले तो बेहद आम हैं. लेकिन अब डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिनमें अक्सर पीड़ित को डरा धमकाकर घर के अंदर बंधक बना लिया जाता है और फिर पीड़ित को पुलिस, ईडी या सीबीआई का डर दिखाकर हजारों लाखों की ठगी की जाती है. अभी तक ऐसे मामलों में अक्सर पीड़ित अकेला होता था. लेकिन यूपी के नोएडा से इस बार डिजिटल अरेस्ट की जो वारदात सामने आई है, उसमें शातिर ठगों ने एक पूरे परिवार को अपना शिकार बना डाला.
45 वर्षीय ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वॉट्सएप के जरिए संपर्क कर एक व्यक्ति को ऑनलाइन इनवेस्टमेंट का झांसा दिया था. इसके बाद उसने 55 लाख की ठगी कर ली. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई राज्यों में साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं.

0
60 views