गोनापुर चौकी पट्टन के बीच रावल के पास जंगल में लगी आग सड़को पे छाया धुआ वाहनो की टक्कर से पिता पुत्र की मौत 11/02/2025
गोनापुर चौकी पट्टन के बीच रावल के पास जंगल में लगी आग सड़को पे छाया धुआं वहनो की टक्कर से पिता पुत्र की मौत पिता भगवानदास बिहारे उम्र 55 , पुत्र मिलिंद बिहारे उम्र 25 गवनकुंड के निवासी ,पिता-पुत्र वाइक से अपने खेत मोरखा मध्य प्रदेश जा रहे थे |
सामने से आती हुई पिकअप गाड़ी तेजरफ्तार से वाइक को टक्कर मरती हुई पलटी जिससे मिलिंद बिहारे की मोके पर मौत हो गई ,
भगवानदास बिहारे हुवे घायल व इलाज के दोरान ग्रामीण अस्पताल में ली अंतिम सांस | इस मामले की शेंदुरजनाघाट की पुलिस ने
पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज किया |