logo

संत रविदास जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण एवं गंगा माता की छवि ,स्थापित की गई

भगवान श्री कृष्ण एवं गंगा मैया की प्रतिमा संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में की गई स्थापित

तिजारा 13 फरवरी 2025 श्री श्री 1008 संत शिरोमणि रविदास मंदिर में आज दिन के 12:00 बजे श्री कृष्ण भगवान जी एवं गंगा माता की प्रतिमा विधि विधान के साथ स्थापित की गई और प्रसाद वितरण किया गया। कल दिनांक 12 फरवरी 2025 को संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज जी के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में सरे बाजार प्रतिमाओं को परिक्रमा कराई गई तत्पश्चात आज पूर्ण विधि विधान के साथ मंदिर में स्थापित की गई। इस मौके पर जाटव समाज अध्यक्ष सुरेश चंद्र फौजी, मुरारी लाल सूबेदार उपाध्यक्ष जाटव समाज, बडढ़न लाल, भूप सिंह मिस्त्री, दीपक कुमार, जीतू, पवन कुमार, सूरज, संजय, रवि कुमार सहित काफी तादाद में माताएं एवं बहिने उपस्थित रही। यह प्रतिमाएं श्री कृष्ण भगवान की दीपक कुमार, भरत लाल, रवि कुमार तथा हरिराम द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

0
111 views