logo

मैग्निज खदान मे हुई 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत मामला संदिग्ध खदान प्रबंधक से परिजनों ने लिये 10 लाख रुपये मृत युवक के मामा का आरोप।

दीनाक 13/2/2024
रिपोटर- जाबिद अली ( जावेद)
*बालाघाट- कटंगी* - कटंगी खैरलाँजी विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले ग्राम गुडरूघाट की घटना
मिली जानकारी अनुसार थाना तिरोड़ी से लगभग 25 की.मी. दूर ग्राम गुडरूघाट निवासी आयुष/किशोरलाल लिल्हारे उम्र 23 वर्ष मीरगपुर की मेंग्नीज़ खदान डी.पी.राय मे अंडर ग्राऊंड मे कार्य करता था सोमवार मंगलवार की दरमियान रात मे करीब 2 से 3 बजे के बिच युवक के उपर एक बड़ा पत्थर गिरा जिससे युवक की घटना स्थल पर हि मौत होना बताया जा रहा हैँ। उक्त हादसे को छिपाने के लिए खदान प्रबंधक द्वारा परिजनों को 10 लाख रुपए की नगद रकम दी गयी एवं पेड़ से गिरने के कारण मृत्यु होना बताया गया हैँ। युवक के परिजनों द्वारा पैसे लेकर उक्त मामले को दबाया जा रहा है। युवक के मामा कृष्णा अटरे ग्राम थानेगाव वारासिवनी निवासी द्वारा संदेह व्यक्त किया उनके द्वारा बताया गया की मुझे पहले फोन के माध्यम से बताया गया की खदान मे कार्य करते समय पत्थर गिरने के वजह से मृत्यु हुई है। फिर मै जब गुडरूघाट पहुंचा तो फिर बताया गया की पेड़ से गिरने की वजह से मृत्यु हुई मेरे द्वारा विरोध करने पर कुछ गाव के लोग मेरे उपर हावी हो गये एवं शांत रहने के लिए कहा गया मेरे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने के कारण मै भी शांत हो गया और जानकारी जुटाने लगा पोस्ट मॉडम होने के बाद शव को घर लाने के बाद विवाद हुआ एवं जल्दबाजी मे शव को अग्नि दी गयी उसके बाद मै अपने गाव वापिस आया तब कुछ परिचितों से मामले की जानकारी ली तब पता चला की मेरे भांजे की मौत पेड़ से गिरने से नही हुई बल्कि मोईल की खदान मे कार्य के दौरान उपर से बड़ा पत्थर शरीर पर गिरने की वजह से हुई एवं मोईल प्रबंधक द्वारा परिजनों को नगद 10 लाख रुपये दिये गये हैँ जिसमे 1 लाख रुपये युवक के पिताजी को एवं 9 लाख रुपए मृत युवक के बड़े भाई भाभी को आपस मे दिये जाएगे एवं मामले को हादसे के रूप मे दबा दिया जायेगा। हमारे प्रतिनिधि द्वारा फोन पर चर्चा करने पर ये जानकारी मृत युवक के मामा कृष्णा अटरे द्वारा दी गई एवं पुलिस विभाग से आग्रह किया गया की उक्त खदान डी. पी. राय जिसमे युवक की मौत हुई हैँ वहा की सारी सी.सी.टी.वी. फुटेज लेकर मामले की उचित जाँच की जाये जिससे सारा मामला उजागर हो एवं सच्चाई बाहर आये और मृत युवक के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाल कर मामले की निस्पक्छ जाँच की मांग मीडिया के माध्यम से तिरोड़ी पुलिस से की है ताकि सच्चाई बहार आये एवं दोषियो पर कार्यवाही हो। वही हमारे प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाई तो मामले को सही बताया गया है। पूरे गाव में उक्त मामले की जन चर्चा है। वही एक युवक ने नाम नही छापने की बात पर उक्त हादसे में एक बात बताई की हादसे के दौरान एक युवक की हाथ की उंगली कट गई है जिससे दबा दिया गया है। थाना प्रभारी तिरोडी से मामले की जानकारी के लिए मोबाइल फोन से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

206
11206 views