logo

इट्टापली तालुका मे प्रधानमंत्री आवास योजना के खरकुल बनाना हुआ बडा मुशकील? आज आयसे ही हो गया वडसाकला गावं मे हजारो रुपये की मांग

इट्टापली तालुका मे प्रधानमंत्री आवास योजना के खरकुल बनाना हुआ बडा मुशकील?
आज आयसे ही हो गया वडसाकला गावं मे हजारो रुपये की मांग

रिपोर्टर :शत्रू आतला


इट्टापली तालुका मे प्रधानमंत्री आवास योजना के खरकुल बनाना हुआ बडा मुशकील?
आज आयसे ही हो गया वडसाकला गावं मे हजारो रुपये की मांग, और इसमे शामिल लोग ग्रामपंचायत के सदस्य और जारावंडी के महसूल मंडल अधिकारी लोग शामिल हैं
महसूल मंडल के अधिकारी साहेब लोग, आकार रेती और गिट्टी लाने के लिये, आब नही दे रहा हैं, तो क्या करे, आयसे सवाल हार गाव वासियो को हो रहा हैं, और महसूल मंडल के आडाई अधिकारी साहेब गावं मे आकार, हर एक घरकुल वाले से, पैसे की मांग कर रहे हैं, अब सोचा जाये तो, दीड लाख रुपये का खरकुल हैं और ये सब अधिकारी को पैसे कहा से देयेंगे, आयसे ही, सवाल, और पैसे की मांग एक वडसाकला गावं मे, एक आदिवासी समाज के गोटूल मे बैठकर, एक महसूल मंडल अधिकारी, आकार पैसे मांग लिये और चुपचाप चले गये हैं, अब सवाल ये हो रहा हैं की जिसको ढाई लाख रुपये का घरकुल आया हैं वो लोग तो दिया लेकिन जिसको दीड लाख रुपये का घरकुल आया हैं वो कहा से देयेंगे, ये सवाल हो रहा, हैं और उस महसूल मंडल आदिकारी, बोल दिये हैं की जितने लोग पैसे दिये हैं वो लोग बिनधास्त रेती और गिट्टी लेके आओ, और जो नही दिया हैं उन्हे आप लोग पकडो और हमे बताओ आयसे, बताया हैं तो अब सवाल, ये हो राही हैं की दीड लाख के घरकुल वाले क्या करे, इसकी जवाब महाराष्ट्र सरकार को जल्द से जल्द जवाब देना होगा, या कुछ हम गरीब लोगो के लिये, प्रमिशन देनी होगी, तहसीलदार और जिल्हा कलेक्टर, इसकी जीमेदार होंगे, क्यूँ की हम पैसे देकर घरकुल बना नाही सकते हैं, आयसे हम सभी ग्रामवासी का कहाना हैं,

0
6442 views