logo

लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने किया टोंक और फागी दौरा,अबू बकर नकवी पूर्व अध्यक्ष वक़्फ़ बोर्ड,खलील अहमद भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी से की मुलाकात

सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अब्बास अली सलाहकार, सेकेट्री इम्तियाज गुलाम,मोहसिन लाहौरी कैशियर,लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया अरशद हुसैन अध्यक्ष, वसीम सैफी सेकेट्री, नौजवान ऑल काठेड़ा राजस्थान ने अजित सिंह मेहता भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक से की मुलाकात शॉल ओढ़कर गुलदस्ता देकर किया अजित सिंह मेहता का स्वागत आगामी नगर परिषद चुनाव में लोहार समाज को टिकिट की मांग, शाम को लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी पहुंचे फागी लोहार समाज के लोगों से की मुलाकात पिरू जी , जाकिर लाहौरी, डॉक्टर सलमान लाहौरी उपाध्यक्ष नौजवान ऑल काठेड़ा राजस्थान से की मुलाकात ।
शाम को टोक में अबू बकर नकवी पूर्व अध्यक्ष वक़्फ़ बोर्ड राजस्थान के बेटे की शादी में हुवे शामिल, खलील अहमद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी से की मुलाकात

85
8907 views