logo

गुरु रविदास जी का धूमधाम से मनाया 648 वा जन्मोउत्सव।

निमाड़ कोयला मोची समास संगठन के तत्वाधान व समाज के नेतृत्व में गुरु रविदास जी महाराज की 648 की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई।
जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला गया।चल समारोह में घोड़े बग्गी बैंड बाजे डीजे के साथ नगर भ्रमण होते हुए समाज की धर्मशाला पर समापन किया गया।
चल समारोह पर ढोलक के ताल पर झुमते नजर आये के बालिकाए एवं पुरुष
हजारो की संख्या में सामिल हुई महिलाये पुरुष युवा एवं वरिष्ठ गण।
कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं सहयोगी समितियों का भी स्वागत किया।
साथ ही छोटे छोटे बच्चों द्वारा योग ,व डांस प्रस्तुति भी दी गयी ।
बच्चो को इनाम स्वरूप नगद पुरष्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम के अतिथि राधेश्याम सूर्यवंशी,देवा झुकोरे, रेवाराम वर्मा, रामेश्वर रूपाले ,बालू परले,वार्ड पार्षद शीखा संदीप दुबे ,ओर निरंजन चौहान उपस्थित रहे।
किशोर झरने ,रेवाराम पूरे,संतोष निर्मले,कृष्णा वर्मा,दुर्गा सगोरे,राजू पिपले,गुलाब पंचोरे, दिनेश अछानिया,ओम अछानिया,प्रमोद वर्मा,संगठन सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी ओम प्रकाश व प्रमोद जी ने दी
आयोजक निमाड़ कोयला मोची समाज संगठन इंदौर

14
3845 views