logo

राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी मातृ-शक्तियों को हार्दिक शुभकामनाए

'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः'

भारतवर्ष में नारी सम्मान की विशेष महत्ता है; खासकर भारतीय ग्रंथों में.....
हां वही भारतवर्ष जहां आज हर गली ; नुक्कड़ में....नारियों के नाम पर प्रयोग किए जाने वाले अभद्र शब्दों को हम हर रोज ही सुन लेते हैं....जिसे आम भाषा में "गाली" कहा जाता है....
चलो मान लेते हैं ...धन और शिक्षा के अभाव में कुछ घरों में ये शब्द आम हो जाते हैं.....फिर एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक वसीयत के तौर पर आसानी से पहुंचते रहते हैं.....कुछ मासूम तो ऐसे होते हैं जिन्हें इनका मतलब भी नहीं पता होता...पर अपने क्रोध को शांत करने के लिए वो भी इन शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं.....
पर इन लोगों का क्या जो शिक्षित हैं ; और समाज की नजर में सभ्य भी.....वो भी किसी से छोटी बहस या झगड़े के बाद आत्मतुष्टि के लिए बड़े गर्व से इन शब्दों की बौछार करते रहते हैं......
ये हर छोटी बड़ी बात में एक दूसरे के घर की महिलाओं ( मां; बहन ; बेटी) को बीच में लाना इतना आवश्यक है क्या....ये शब्द आपको इतनी संतुष्टि देते हैं क्या..? अच्छा चलिए.....अपनी संतुष्टि के लिए आप ये करते रहिए.....पर कम से कम अगली बार इन शब्दों को बोलने से पहले ये देख लीजिए की आपके आस पास कोई महिला तो नहीं है.....क्यों कि ये सारे शब्द सुनने के बाद उन्हें ऊपर लिखी पंक्ति व्यर्थ प्रतीत होती है और आपकी सारी शिक्षा निरर्थक लगती है.........

1
98 views