logo

आदिवासी भूमिज समाज के द्वारा विद दिरि दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया l

पोटका : आदिवासी भूमिज समाज 12 फरवरी 2025 को "विद दिरि दिवस" अपने पारम्परिक परिधान में विद दिरि झंडा उत्तोलान कर मनाया l सोहदा पंचायत के सोहदा ग्राम में कला सांस्कृतिक नाच गान, क्विज कॉम्पीटिशन, दोना बनाना एवं कई सारे अन्य कॉम्पीटिशन का आयोजन कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया l आयोजक श्री सिदेश्वर सरदार जी ने कहा - हमारी कला संस्कृति, पारम्परिक रीति रिवाज़, को बचाये रखने के लिए हमारे युवा पीढ़ी को आगे आने की जरुरत है, पहले हमारे वीर पुरुष तीर धनुष से लड़े,अब हमें कॉपी कलम से लड़ना है l "विद दिरि " प्रतीक चिन्ह को मान्यता दिलाने में अहम भूमिका वाले क्रांतिकारी वीर श्री हरीश चंद्र सिंह, श्री विभीषण सामाद, श्री सिदेश्वर सरदार, श्री जयराम सरदार, श्री मेथीसन सरदार, श्री दिलीप सरदार, श्रीमती शांति सरदार, श्री भुला सिंह , श्री अनिल सरदार, श्री नारायण सरदार, लालमोहन सरदार एवं इस दुनिया में नहीं रहे स्वर्गीय के परिवार को शॉल ओढ़ कर विद दिरि प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया गया l इस अवसर पर सोहदा ग्राम प्रधान श्री मनोरंजन सिंह , दिगार श्री जयपाल सिंह सरदार, श्री मानिक सरदार, श्री रामेश्वर सरदार, श्रीमती वसंती सरदार, श्री सुकदेव सरदार, श्री कार्तिक सरदार, श्री फिरोज सरदार, श्रीमती जयंती सरदार,श्रीमती सूरजमानी सरदार, तमाम ग्राम के ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे l

35
4057 views