logo

बड़ी खबर !! बेरोजगार संघ के अध्यक्ष "बॉबी पंवार" और समर्थकों ने सौर ऊर्जा प्लांट में जड़ा ताला, बिजली भी बंद की और जमकर नारेबाजी की !!

राजधानी देहरादून, उत्तराखण्ड से राम गौड़ की ताजा रिपोर्ट ll

राजधानी देहरादून के विकासनगर-डाकपत्थर स्थित एक सौर ऊर्जा प्लांट पर पहुंचे बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और उनके समर्थकों ने तालाबंदी कर दी। प्लांट में शटडाउन करके बिजली की आपूर्ति को भी बंद कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

मामला इस प्रकार है, कि डाकपत्थर स्थित सौर ऊर्जा प्लांट से निकाले गए ठेका कर्मचारियों के समर्थन में मंगलवार को बॉबी पंवार व उनके समर्थकों प्लांट पर पहुंचे। वहां जमकर हंगामा किया। प्लांट में शट डाउन कर दिया। कुछ देर बाद प्लांट के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी।

मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने बॉबी पंवार से बात वार्तालाप किया l
जिसके बाद बॉबी पंवार ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ठेके पर लिए गए कर्मचारियों का शोषण कर रही है। वेतन से लेकर अन्य सुविधाओं तक में उनके साथ अन्याय किया गया है। जब कर्मचारियों ने आवाज उठानी चाही तो 14 कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया और उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे करा दिए गए।

उन्होंने कहा उत्तराखंड के मूल निवासियों के साथ इस प्रकार के कृत्यों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
जिसके बाद प्रशासन ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ वार्ता के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया है। प्रशासन के आश्वासन के बाद तालाबंदी को खोल दिया गया।

34
5098 views