logo

विश्व हिंदू महासंघ गोरखपुर ने मनाई पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती

गोरखपुर । प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति जी के आह्वान पर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा 12 से 18 फरवरी तक पूरे सप्ताह परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही है। आज माघ पूर्णिमा तदनुसार दिनांक 12.02.2025 दिन बुधवार को गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती के अवसर पर गोरखपुर जिला अध्यक्ष इंजी. राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा जी के मार्गदर्शन में विश्व हिंदू महासंघ गोरखपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दुर्गाबाड़ी स्थित गुरु रविदास जी के प्राचीन मंदिर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप-दीप से पूजन आराधन किया। इस अवसर पर मातृशक्ति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती लीला श्रीवास्तव, डॉ सुमन श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बीना गौड़, जिला प्रभारी सुश्री सपना श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री बंशीधर जायसवाल, जिला महामंत्री श्री श्याम बाबू शर्मा, जिला मंत्री श्री उमेश शर्मा, महानगर वार्ड संयोजक श्री संतोष विश्वकर्मा, सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण राही, श्री अशोक कुमार चटर्जी सहित जिला रविदास महासभा, गोरखपुर के कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली गई।

6
1779 views