
पुजारी सेवक महासंघ राजस्थान का संभागीय स्तर पर महापढ़ाओ पुजारी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर
ब्रेकिंग न्यूज़ बूंदी राजस्थान से
*कोटा महा पड़ाव दिनांक 17/2/25 समय 11 बजे राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ का* स्थान संभागीय आयुक्त कोटा सीआईडी सर्कल। सभी पुजारी भाइयों से मेरा निवेदन है कृषि मंत्री ने जो किसान डायरी पुजारीयो को वंचित किया है । वह एक बहुत ही महा पाप किया है क्या पुजारी के अपने बाल बच्चे अपना परिवार नहीं है। तानाशाही राज नहीं चलने देंगे। इसके लिए भले हमें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े। साथियों यह लड़ाई लंबी चलेगी। आप सभी लोग इसकी तहसील स्तर पर तैयारी शुरू कर दे। सी ए डी सर्किल का दोनों तरफ से रोड जाम होना चाहिए प्रशासन नेताओं का गुलाम बन चुका है अपनी ताकत दिखाने के लिए आप लोगों को घर बार से निकल कर न्याय के लिए पुजारी सेवक संगठन का साथ देना ही होगा। इसीलिए सभी पुजारी अपने साथ 10-10 व्यक्तियों के साथ कोटा पधारे। अपने परिवार रिश्तेदार सबको आने के लिए सूचित करें। आज नहीं जागे तो आने वाले समय पर अपना हक का अधिकार छोड़ना पड़ेगा। आज जरूरत है सभी को अपनी एक साथ मिलकर ताकत दिखाने की।
निवेदक
पुजारी सेवक महासंघ राजस्थान एवं पुजारी सेवक महासंघ हाडोती संभाग समस्त पुजारीगण