13 फ़रवरी को शबे बरात का त्योहार मनाया जाएगा।
मुस्लिम समाज में 14 शाबान हिजरी में शबे बरात का त्योहार मनाया जाता है । मान्यता है इस रात को अल्लाह तआला की तरफ से ऐलान किया जाता है कि है कोई दौलत मांगने वाला उसे दौलत दू ,हैकोई रिज्क मांगने वाला ,है कोई गुनाहों से तौबा करने वाला इस रात को हर किसी की मुराद पूरी की जाएगी। इस रात को लोग अपने घरों में नाफिल नमाज अदा करते हैं । और हलवे पर न्याज़ फातिहा कराई जाती है।
हाफिज मोहम्मद निजामुद्दीन सदस्य ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ,मेनेजर एम जी अतीफ कादरी पब्लिक स्कूल उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष राशिद हुसैन मेमोरियल एजूकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया खतीब इमाम मस्जिद खेड़े वाली बदायूं up