logo

निमोनिया से एक बच्चे की मौत और कई बीमार

रटौल। कस्बे में रहने वाले मुजम्मिल के दो वर्षीय बेटे अबु उबादा की निमोनिया से मौत हो गई। वह एक सप्ताह से बीमार चल रहा था और दिल्ली में उसका उपचार चल रहा था। वहीं गाव से खबर है की 9 बच्चों से अधिक निमोनिया की चपेट में आए हुए हैं। जिनका परिजन उपचार करा रहे हैं। मुजम्मिल के बेटे अबु उबादा को एक सप्ताह पहले बुखार हुआ था। परिजनों ने उसका उपचार कस्बे में निजी अस्पताल में कराया था तो उसको निमोनिया बताया गया। मगर, मंगलवार सुबह ज्यादा तबीयत खराब होने पर परिजन उसे खेकड़ा के एक चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे, जहां से उसे चाचा नेहरू अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा कस्बे में दस बच्चों से अधिक को निमोनिया हो रहा है और उनका उपचार कस्बे के निजी अस्पताल में चल रहा है। लोगों ने कस्बे में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच करने की मांग की। खेकड़ा सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर ने बताया कि इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। वहां बच्चे बीमार हो रहे हैं तो वहां शिविर लगवाकर जांच कराई जाएगी।

0
42 views