logo

द्वितीय उषा माॅं राज्य स्तरीय महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन हुआ जिसमें बरेली मंडल की अपर आयुक्त प्रशासन श्रीमती प्रीति जायसवाल (IAS) द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

उत्तर प्रदेश बरेली ऊषा मां पावरलिफ्टिंग एवं बरेली पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज...

हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़कर आएं : प्रीति जायसवाल

बरेली मुख्य अतिथि अपर आयुक बरेली मंडल बरेली प्रीति जायसवाल ने कहा पॉवर लिफ्टिंग महिलाओं के लिए प्रदेश स्तर का आयोजन निश्चित रूप से बरेली के लिए बड़ी उपलब्धि है उन्होंने प्रदेश से आए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप इंटरनेशनल एवं नेशनल स्तर पर मेडल जीतकर अपने शहर एवं देश का मान बढ़ाएंगी I

विशिष्ट अतिथि रंजना सोलंकी ने कहा महिलाएं आज हर श्रेत्र में आगे हैं और पॉवर लिफ्टिंग जैसे खेल में भी अपना दम खम दिखा रही हैं I

इससे पूर्व आज दूसरे दिन के खेलों का शुभारंभ महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने किया I
द्वितीय उषा माॅं राज्य स्तरीय महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन उषा माॅं फिटनेस स्टूडियो एवं बरेली पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के 14 जिलों की 72 महिला खिलाड़ियों ने
प्रतियोगिता में भाग लिया । विभिन्न आयु व वजन वर्ग में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स वर्ग में इक्युप्ड व अन-इक्युप्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई। खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक, सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिए गये व इन्हीं विजेता खिलाड़ियों में से स्ट्रांग ओमेन उत्तर प्रदेश एवार्ड भी दिया गया।

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के तहत डॉ. कविता अरोरा, राज वाला, पल्लवी सक्सेना, अर्चना राजपूत, रिदम शर्मा, डॉ. प्रीति वर्मा, राखी गंगवार, डॉ. मधु गुप्ता, दीपमाला पाण्डेय, रीता सिंह और ममता सक्सेना को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत के. एन सिंह, एस. पी सिंह, सोनम सिंह, राहुल शुक्ला, मुकेश कुमार, रंजन सिंह, संजय वर्मा, रवि सिंह और कार्यक्रम का संचालन संतोष पांडे के द्वारा किया गया


8
998 views