logo

सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया कल टोंक शहर और फागी के दौरे पर होंगे

अब्बास अली सलाहकार लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बताया कि सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया कल टोंक और फागी के दौरे पर रहेंगे ,आगामी नगर परिषद चुनाव में समाज के युवाओं की भागीदारी के लिए अजीत सिंह मेहता जी जिलाध्यक्ष भाजपा पूर्व विधायक से करेगे मुलाकात ,फिर फागी दौरे के लिए होंगे रवाना शाम अबू बकर नकवी पूर्व अध्यक्ष वक़्फ़ बोर्ड राजस्थान के निजी प्रोग्राम में होंगे शामिल उनके साथ इम्तियाज गुलाम सेकेट्री लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के और कैबिनेट के मेम्बर होंगे दौरे में

151
3416 views