logo

अब नहीं दिखाई देगी घना भाई की कलाकारी


उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार अब इस दुनिया में नहीं रहे जिससे सम्पूर्ण उत्तराखंड में शोक की लहर है।
विगत कई दिनों से घना भाई का देहरादून में निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
आज दोपहर उन्होंने अन्तिम सांस ले कर अपनी यादें छोड़ कर इस दुनिया से अलविदा कह चल दिए।जो उत्तराखंड में संस्कृति जगत एवं सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है।
प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद
घन्ना भाई का जन्म 1953 मे हुआ प्राम्भिक शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जनपद पौड़ी से हुई घन्ना भाई ने अपनी कलाकारी का सफर सन 1970 में रामलीला नाटकों मे अभिनय से शुरू किया सन1974 मे रेडियो दूरदर्शन मे कार्यक्रम दिये उसके बाद हिन्दुस्तान के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी गढ़वाली फिल्म घरजवें, चक्रचाल, बेटी ब्वारी, जीतू बगडवाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, एवं सुपरहिट मूवी घन्ना भाई एम, बी, बी, एस, घन्ना गिरगिट ओर यमराज मे अपना बेहतरीन अभिनय किया।
उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सुन्दर नारायण मिश्रा ने दुःख प्रकट किया तथा इसे उत्तराखंड के लिए यह अपूर्णीय क्षति बताया है,एवं दिगवन्त आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की एवं पीड़ित परिवार को इस असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

32
885 views