मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति वाराणसी इकाई ने निर्धन बस्ती में लगाया स्वास्थ शिविर
आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को सिधवा घाट (नक्की घाट) थाना जैतपुरा कमिश्नरेट मे अति निर्धन बस्ती में मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति के जिला उपाध्यक्ष श्री रमजान अली के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मंडलीय जिला हॉस्पिटल वाराणसी की मेडिकल टीम ने उक्त बस्ती में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ ब्लड की भी जांच की और उन्हें उचित स्वास्थ परामर्श प्रदान किया। लगभग 70 व्यक्तियों ने अपने ब्लड की निःशुल्क जांच कराई। इस अवसर पर संगठन के सक्रिय सदस्यों और पदाधिकारी की उपस्थिति हुई।
उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारीयो को मंडलीय जिला अस्पताल की तरफ से एक-एक वृक्ष उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
उपस्थित सदस्यों में मंडल अध्यक्ष सोहेल अहमद, जिला उपाध्यक्ष रमजान अली वा मोहम्मद याहिया, मोहम्मद शोएब तारिक अजीज, डॉ नवनीत सिंह राणा आदि की उपस्थिति हुई।
सूचना देने वाले -
पवन कुमार गुप्ता
जिला समीक्षा अधिकारी
मानवाधिकार परामर्शदात्री समिति
7905348996