logo

खुटार में पलिया बस यूनियन कार्यालय का हुआ उद्घद्याटन रविन्दर सिह काले खुटार

खुटार में पलिया बस यूनियन के कार्यलय का हुआ भव्य उद्वघाटन, मैनेजर सीतेश तिवारी ने अतिथियों को किया सम्मानित

खुटार।मंगलवार को नगर के तिकुनिया चौराहे पर पलिया रोड पर पलिया बस यूनियन खुटार के कार्यालय का उद्घाटन खैरा ट्रांसपोर्ट के मालिक अमरजीत सिंह खैरा अंबे बाबूजी द्वारा फीता काटकर किया गया। पलिया बस यूनियन खुटार के मैनेजर सीतेश तिवारी ने उद्घाटन समारोह में आए मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैनेजर सीतेश तिवारी ने बताया है। कि पलिया बस यूनियन का कार्यालय ना होने की वजह से पैसेंजरों को इधर-उधर भटकना पड़ता था यह यहां पलिया की ओर जाने वाली बस रुकेगी।कार्यलय में सवारियों के बैठने की संचित व्यवस्था भी कार्यालय पर की गई है।उद्वघाटन समारोह के अवसर पर तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

3
5894 views