
पीएम श्री स्कूल दूनी में करियर फेयर में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
पीएम श्री स्कूल दूनी में करियर फेयर में बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा। प्रदर्शनी,स्टॉल्स,मॉडल,पत्र वाचन,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम*। *एसपीसी का बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा* उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को करियर फेयर आयोजित किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति संयुक्त निदेशक परसचंद जैन,भामाशाह नवल मंगल एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। करियर फेयर प्रभारी शांतिलाल शर्मा ने बताया कि मेले में आमलदा ऑर्गेनिक्स की मशरूम लेडी के नाम से विख्यात अनु कानावत ने कृषि में नवाचार विषय पर वार्ता प्रस्तुत की,सुधा सागर पब्लिक स्कूल के छात्र अरविंद स्वर्णकार ने कंप्यूटर रोबोटिंग एवं कोडिंग पर अपना प्रदर्शन दिखाया,जयपुर से आई डॉक्टर दिव्या स्वर्णकार ने होम्योपैथी के क्षेत्र में करियर विस्तार से चर्चा की। मेला सहायक प्रभारी एवं उप प्रधानाचार्य अनुराधा कलवार ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने करियर निर्माण पर निबंध,पोस्टर,पत्र वाचन आदि प्रस्तुतियां देकर प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि मेले में कृषि वैज्ञानिक रतनलाल सुवालका ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार एवं रोजगार के अवसर पर वार्ता प्रस्तुत की। एमएनआईटी के शोधार्थी प्रशांत बैरवा ने कंप्यूटर के क्षेत्र में अवसर पर व्याख्यान दिया। राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार ने करियर के विभिन्न अवसरों पर व्याख्यान दिया। महात्मा गांधी विद्यालय के प्राध्यापक प्रवीण जांगिड़ ने छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार विषय चयन पर बल दिया। अतिथियों द्वारा एसपीसी, एनएसएस,स्काउट,गाइड व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र एसपीसी का बैंड वादन रहा है जो अतिथियों को मुख्य द्वार से कार्यक्रम स्थल तक बैंड के साथ स्वागत कर सब का मन जीत लिया। इस अवसर पर समाजसेवी अतुल पाराशर,स्काउट के गणपत सिंह चौहान,कल्याणमल नामा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।