महाकुंभ यात्रियों के साथ मारपीट करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन
राजकुमार कुशवाहा ।
सांगोद - आज सांगोद नगर के सर्व हिंदू समाज ने कल बोरदा टोल कर्मियों द्वारा महाकुंभ में जा रहे यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने के विरोध में सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ता चैतन्य हनुमान जी के मंदिर पर एकत्रित होकर रेली के रूप में बोरदा टोल पहुंचे ।
वहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की ईस दौरान आसपास के सभी कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे लगभग आधे घंटे तक रोड पर बैठकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने अपना गुस्सा व्यक्त कर प्रदर्शन किया।
इसके पश्चात उपखंड अधिकारी सांगोद के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई की ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए टोल कर्मचारियों को पाबंद किया जाए ताकि महाकुंभ में जाने वाला हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें ।
इस दौरान हिंदू जागरण मंच, आर एस एस, भाजपा ओर सर्व हिंदू समाज सहित सभी संगठनों के कार्यकर्ता वहां उपस्थित रहे।