logo

शारदा विहार विनस स्कूल में बढ़ चढ़ कर,,, कर रहे मतदान

छत्तीसगढ़ कोरबा-निकाय चुनाव बहुत ज़ोर शोर से प्रचार चला जिसका आज कोरबा में चुनाव का दिन हैं।लोग त्योहार की तरह इसमें भाग ले रहे हैं और अपने लिए अपने मोहल्ले के लिए अपने शहर के लिए पार्षद एवं महापौर चुनने के लिए तत्पर है।
जो लोग बहार नौकरीपेशा वाले हैं वे लोग भी वापिस आकर वोट डाल रहे हैं।
सभी प्रत्याशियों ने बीते दिनों अपनी पूरी ताक़त प्रचार प्रसार के दौरान झोंक दिए हैं। आज जनता तय करेगी कौन कुर्सी पर बैठेगा।

47
2352 views