logo

बड़े भाई ने छोटे भाई तथा उसके साले को किया लहू लोहान

कल सुबह घर पर छोटे भाई के ना होते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई के पत्नी था उसके साले पर हमला कर दिया
उसके बाद आए छोटे भाई पर भी जान से मारने की धमकी दी और उसके घर का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया कार का सीसा फोड़ तथा अन्य सामान का क्षतिग्रस्त करने के बाद अपने आपको पोलिस के सामने सफाई देता मिला
छोटे भाई ने तहरीर देकर पुलिस से मांगी मदद

136
25694 views