बड़े भाई ने छोटे भाई तथा उसके साले को किया लहू लोहान
कल सुबह घर पर छोटे भाई के ना होते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई के पत्नी था उसके साले पर हमला कर दिया
उसके बाद आए छोटे भाई पर भी जान से मारने की धमकी दी और उसके घर का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया कार का सीसा फोड़ तथा अन्य सामान का क्षतिग्रस्त करने के बाद अपने आपको पोलिस के सामने सफाई देता मिला
छोटे भाई ने तहरीर देकर पुलिस से मांगी मदद