logo

भ्रस्टाचार पर अधिकारियों की चुप्पी मिलीभगत का संकेत कुठौंद ब्लॉक

कुठौन्द ब्लाक में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला मानक बिहीन गुणवत्ता से कोसों दूर काम को जांच अधिकारियों ने बताया गुणवत्ता युक्त सही


भ्रष्टाचारियों का जिम्मेदार अधिकारी कर रहे सहयोग सरकार की ईमानदार वाली छवि पर फेर रहे है पानी


भ्रष्टाचारियों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों की संलिप्तता खुलेआम गुणवत्ता बिहीन कार्य को कागजों में दिखाया गुणवत्ता पूर्ण

ईंटों।ब्लाक कुठौन्द की न्याय पंचायत ईंटों क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर में पुलिया निर्माण कार्य और नाला खुदाई और निर्माण कार्य में मानक के बिपरीत गुणवत्ता बिहीन कार्य करवाया जा रहा है।जिसकी खबर समाचार पत्रों न्यूज चैनल में प्रकाशित की गई थी। बीडीओ कुठौन्द गजेन्द्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए।जांच कमेटी गठित कर दी थी। जिसमें एडीओ पंचायत गिरजा शंकर ‌और जेई सुमित नारायण के द्वारा हो रहे कार्य की जांच की गई। और भ्रष्टाचारियों का सहयोग करते हुए।जांच कमेटी के द्वारा आंखों में धूल झोंकने वाली कहावत को सिद्ध करते हुए।मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने की आख्या लगाई गई है। जांच कमेटी ने अपनी आख्या में लिखा है कि प्रथम श्रेणी का ईटा लगाया जा रहा है। स्टीमेट के आधार पर पूर्णतः गुणवत्ता युक्त कार्य करवाया जा रहा है।जबकि खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जांच करने आऐ जिम्मेदार अधिकारियों ने गलत और झूठी आख्या लगाई है। अधिकारियों के द्वारा पूर्णतः भ्रष्टाचारियों का सहयोग किया गया है। मौके पर देखा गया है कि तृतीय श्रेणी का ईटा लगाया जा रहा है। और प्रतिबंधित सीमेंट का प्रयोग किया गया है। स्टीमेट के बिपरीत गुणवत्ता बिहीन काम करवाया गया है। जांच अधिकारी के द्वारा कहा गया है कि ग्राम निधि योजना के अन्तर्गत काम करवाया जा रहा है। और किसी प्रकार की कोई भी ठेकेदारी नही है। जांच अधिकारी के द्वारा पूर्णतः असत्य और सफेद झूठ कहा गया है। जेसीबी मशीन से नाला की खुदाई करवाई गई है। और ठेकेदार के द्वारा काम करवाया गया है। अपने चहेते और पक्ष के चन्द लोगों को खड़ा करके फोटो खींची गई है। और ब्यान लिखकर जांच में लीपापोती की गई है। जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर टेक्निकल जांच होगी और होती है।यह कह कर टाल मटोल करते है। सही से जबाब नही देते है।अगर पुनः किसी ईमानदार सक्षम अधिकारी से जांच करवाई जाऐ। तो सभी की सारी जमीनी हकीकत सामने आ जायेगी। कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की भ्रष्टाचारियों के साथ संलिप्ता नजर आ रही है। तभी तो सरेआम संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। और योगी सरकार को बदनाम किया जा रहा है। कुठौन्द ब्लाक में भ्रष्टाचारी सिस्टम इस कदर हावी है कि गांवों का विकास खोखला साबित हो रहा है। कभी भी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर खुली बैठक नही होती है। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए।आ रहे सरकारी धन का दुर्य उपयोग किया जा रहा है। फिर चाहे हैडपम्प के रिवोर हो शौचालय हो नाली निर्माण कार्य हो आवास आदि गांव के विकास कार्य की योजनाएं हो सभी भ्रष्टाचार के मानव रूपी दल-दल में समाती चली जा रही है। सरकार को भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसना चाहिए। और भ्रष्टाचार पर रोक थाम के लिए कोई भी ठोस कदम उठाना चाहिए। क्योंकि सरकार की ईमानदार वाली छवि को और जनता के विश्वास को भ्रष्टाचारियों के द्वारा रौंदा जा रहा है।

20
1602 views