बाप की लाइसेंसी बंदूक से बेटा कर रहा रंगबाजी
उन्नाव - बाप की लाइसेंसी बंदूक से बेटा कर रहा रंगबाजी
उन्नाव में असलहों के साथ फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक युवक की असलहे के साथ तस्वीर वायरल हुई, जिससे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई। युवक ने हाथ में असलहा लेकर फोटो खिंचवाई और रिल बनाई जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक पंकज पुत्र फूलचंद्र थाना अचलगंज क्षेत्र के शिवपुर ग्रांट का रहने वाला है। वहीं पुलिस का कहना ऐसे मामलों में हो सकती है जेल।