logo

लोगों का कहना है कि बदमाशों ने बम फोड़ कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे , उपद्रव कर फैक्टरी में तोड़फोड़ की

कोतवाली क्षेत्र के सराय हरीराम स्थित गत्ते की फैक्टरी में रविवार रात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर मशीनें क्षतिग्रस्त कर दीं। इसके अलावा एक ग्रामीण के सीमेंट के शेड तोड़ दिए। वहीं कनौजा गांव में बदमाशों ने मकान की खिड़की पर बम फेंके। भुक्तभोगियों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सराय हरीराम गांव में विनोद कुमार शर्मा ने गत्ते की फैक्टरी लगा रखी है। कोतवाली में तहरीर देते हुए विनोद ने बताया कि फैक्टरी के बाहर लगे कटीले तार को काटकर परिसर रात में बदमाश फैक्टरी में घुसे और जनरेटर और दो मशीनों में
तोड़फोड़ की। वहीं, गांव के ही रहने वाले जीत लाल ने बताया कि बदमाश ने मेरा सीमेंट के शेड तोड़ दिए। इसके पहले भी बदमाशों ने उनके दरवाजे से सरिया उठा ले गए। हैंडपंप भी तोड़ दिया। इसी प्रकार कनौजा गांव निवासी जिबरान फैयाज और फरमान रियाज सगे भाई हैं। जिबरान जम्मू में इंजीनियर हैं, जबकि फरमान गुजरात में एलएनटी कंपनी में इंजीनियर हैं। घर पर मां रजिया बेगम और पत्नी-बच्चे रहते हैं। आरोप है कि रविवार देर रात 10 बजे बदमाशों ने मकान की खिड़की पर बम फेंक दिया।
जोरदार धमाका हुआ तो मोहल्ले के लोग जाग गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना कर लौट गई। चौकी इंचार्ज नवीन कुमार सिंह का कहना है कि बम नहीं, पटाखे फोड़े गए हैं। एसीपी पंकज लवानिया का कहना है कि सभी मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

0
320 views